रमन ग्रीन्स के उत्पाद बने ईकोफ्रेंडली होली के विकल्प

0
43

भोपाल : 23 मार्च/ रंगों के त्योहार होली के अवसर पर रमन ग्रीन्स द्वारा होली हैम्पर्स की विशेष श्रृंखला प्रस्तुत की जा रही है। इसके तहत रमन ग्रीन्स द्वारा हरे, पीले, नारंगी, लाल-गुलाबी रंगों के हर्बल गुलाल को मिलेट बेक्ड मठरी, मिलेट एसोरटेड कुकीज के साथ आकर्षक हैंपर्स में पेश किया जा रहा है। सभी मिलेट उत्पादों को मध्य प्रदेश के मुख्य कोदो मिलेट को गुड़, ड्राय फ्रूट एवं ट्रांसफैट फ्री बटर लाइट के साथ मिलाकर निर्मित किया गया है। वहीं रमन ग्रीन्स द्वारा तैयार किए गए हर्बल गुलाल गुलाब के फूल, सिंदूरी सीड्स, गेंदे के फूल, पालाश के फूल, संतरों के छिलकों, चंदन पॉवडर, मुल्तानी मिट्टी, लेमन ग्रास इत्यादि ऑर्गेनिक वस्तुओं से निर्मित हैं जो कि इको फ्रेंडली होली मनाने का एक विकल्प प्रस्तुत करता है।

गौरतलब है कि रमन ग्रीन्स आईसेक्ट समूह का एक उद्यम है, जिसका उद्देश्य प्राकृतिक स्वदेशी सामग्रियों से बने उत्पाद तैयार करके लोगों की जीवनशैली में स्वस्थ एवं सकारात्मक बदलाव लाना है। साथ ही यह किसानों और स्थानीय छोटे उद्यमों के साथ जुड़कर उनकी आर्थिक प्रगति में सहायक बनने की पहल है। रमन ग्रीन्स के सभी उत्पाद ऑनलाइन www.ramangreens.com पर खरीदे जा सकते हैं।