मुंबई, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। कल्याण में नाबालिग लड़की के अपहरण, बलात्कार और हत्या के आरोपी विशाल गवली ने कथित तौर पर नवी मुंबई के तलोजा सेंट्रल जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोपी विशाल गवली की खुदकुशी पर उनके वकील संजय धनके ने जेल प्रशासन पर संगीन आरोप लगाए हैं। वकील के अनुसार, विशाल ने आत्महत्या नहीं की। बल्कि, जेल के अंदर उसकी हत्या हुई है।
रविवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान आरोपी विशाल गवली के वकील संजय धनके ने कहा कि वह आत्महत्या नहीं कर सकता था। अगर वह चाहता तो पहले ही कर लेता। वह तीन महीने से जेल में है। मैंने उससे करीब 20-25 दिन पहले बात की थी। यह एक सामान्य बातचीत थी। उसने कहा था कि अगर मैंने ऐसा किया है, या अगर मैं दोषी साबित होता हूं, तो मैं अदालत द्वारा दी गई सजा को स्वीकार करूंगा। आरोपी के वकील ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। इससे सच सभी के सामने आएगा।
उन्होंने बताया कि हमें जानकारी दी गई है कि उसने रविवार सुबह आत्महत्या की। वकील ने संदेह जताया है कि टॉवेल से कोई कैसे आत्महत्या कर सकता है। हम इस मामले में जेल प्रशासन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएंगे। वकील ने बताया कि मुख्यमंत्री से मिलने के लिए समय लेंगे।
आरोपी की आत्महत्या पर पीड़िता के पिता ने कहा, “आरोपी को उसकी कर्मों की सजा मिली है। हमारी बेटी सिर्फ 12 साल की थी, और अब वह चली गई। हमारी बेटी कभी वापस नहीं आएगी। हमारा क्या दोष था? मेरे तीन बच्चे हैं। जब वे बड़े होंगे तो किसे दीदी कहेंगे?” भावुक पिता ने आगे कहा, “आरोपी ने मेरा परिवार उजाड़ दिया। पीड़िता के पिता ने कहा कि जो मेरी बेटी के साथ हुआ, हम नहीं चाहते हैं कि इस तरह की घटना किसी दूसरे के साथ हो। इसीलिए, हमारी मांग है कि सरकार ठोस कदम उठाए, जिससे इस तरह के अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।