श्री श्री रविशंकर ने कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले की निंदा की, कहा- ‘ऐसी हरकतें कभी नहीं दोहराई जानी चाहिए’

0
3

बेंगलुरु, 7 नवंबर (आईएएनएस)। आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने गुरुवार को कनाडा के ब्राम्पटन में कुछ दिन पहले हिंदू मंदिर पर हुए हमले की निंदा की और इसे ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया। उन्होंने कहा कि कनाडा शांति का स्थान है, जहां इतने सारे धर्मों और संस्कृतियों के लोग इतने सालों से सद्भाव से रह रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इन कृत्यों की सभी को निंदा करनी चाहिए। ऐसी हरकतें कभी नहीं दोहराई जानी चाहिए। जो लोग इस तरह के कृत्यों के लिए जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए और उन्हें सजा मिलनी चाहिए।

आध्यात्मिक गुरु ने कहा, “ये लोग इतने मूर्ख हैं कि वे न केवल हिंदुओं का अपमान कर रहे हैं, बल्कि सिखों और सिख गुरुओं का भी अपमान कर रहे हैं।”

उन्होंने सभी से इस समय संयम बरतने और धैर्य रखने की अपील की है। श्री श्री रविशंकर ने आगे कहा कि 10 सिख गुरुओं ने मंदिर और सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। हिंदू परिवार अन्याय, आतंकवाद और उग्रवाद के खिलाफ लड़ने के लिए अपने परिवार के एक सदस्य को सिख गुरु को सौंपता है। वे सिख गुरुओं और उनके मिशन का अपमान कर रहे हैं।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले की निंदा की है। पीएम ने कहा है कि हिंसा की ऐसी घटनाएं कभी भी भारत के संकल्प को कमजोर नहीं कर पाएंगी।

उन्होंने कहा, “मैं कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं। हिंसा की ऐसी घटनाएं भारत के संकल्प को कभी कमजोर नहीं कर पाएंगी। हम उम्मीद करते हैं कि कनाडा सरकार न्याय सुनिश्चित करेगी और कानून का शासन कायम रखेगी।”