सांसद बांसुरी स्वराज ने नेता प्रतिपक्ष के भाषण पर उठाए सवाल, बोलीं- गुमराह कर रहे राहुल गांधी

0
8

नई दिल्ली, 2 जुलाई (आईएएनएस)। नई दिल्ली से लोकसभा सदस्य भाजपा नेता बांसुरी स्वराज ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के दिए भाषण को सदन को गुमराह करने वाला बताया। संवाददाताओं से बात करते हुए बांसुरी ने कहा कि अग्निवीर की शहादत पर राहुल गांधी का यह कहना सरासर गलत है कि उसके लिए मुआवजे का प्रावधान नहीं है। शहादत पर अग्निवीर के परिवार को एक करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। नई सरकार ने किसानों के लिए फसलों की एमएसपी में भी वृद्धि की है।

सांसद ने कहा कि 19 जून को खरीफ की 14 फसलों के लिए एमएसपी की घोषणा की। इसमें धान, रागी, ज्वार, कपास जैसी फसलें शामिल हैं। ज्वार हाइब्रिड की एमएसपी में 104 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई। अब यह 1500 रुपये क्विंटल की जगह 3371 रुपये क्विंटल हो गया है। इसी तरह देशी ज्वार में 124 प्रतिशत, बाजरे में 110, रागी में 186 और तिल में 270 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई।

बांसुरी ने किसानों को आतंकवादी कहे जाने वाले बात पर भी ऐतराज जताया। उन्होंने कहा कि भाजपा के किसी भी सदस्य ने किसानों को कभी आतंकवादी नहीं कहा।

इसके साथ ही भाजपा नेता ने केजरीवाल सरकार को महिला विरोधी बताया। बांसुुुरी ने कहा कि केजरीवाल सरकार का महिला विरोधी और दलित विरोधी चेहरा सामने आया है। बहुत शर्मसार करने वाली बात है कि अभी तक केजरीवाल सरकार ने डीसीडब्ल्यू में कोई चेयरपर्सन नियुक्त नहीं किया है। कानूनी बाध्यता के बावजूद उन्होंने दलित सदस्य भी नियुक्ति नहीं की। सरकार की लापरवाही के कारण वूमेन हेल्पलाइन भी बंद हो गई।