होटल व्यापारी के बेटे की अपहरण के बाद हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

0
41

ग्रेटर नोएडा, 9 मई (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा में होटल व्यापारी के बेटे कुणाल शर्मा के अपहरण और हत्या के मामले में पुलिस ने बीती देर रात दो बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया।

पुलिस ने मामले में अपहरण और हत्या की वजह को ढूंढ निकाला है। कुणाल की हत्या में उसका मौसा ही शामिल था। फिलहाल, पुलिस इस पूरी घटना की छानबीन कर रही है। वह सभी कड़ियों को जोड़कर जल्द ही और खुलासे करेगी।

पुलिस के मुताबिक, 8 मई को बीटा-2 थाना पुलिस और स्वाट टीम ने डाढ़ा गोल चक्कर के सर्विस रोड पर मुठभेड़ के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

एक मई को आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर नाबालिग लड़के का अपहरण कर लिया था। बाद में उसकी हत्या कर दी गई थी।

पांच मई को होटल व्यापारी के बेटे का शव जिला बुलंदशहर की एक नहर से बरामद हुआ था। इसी घटना का खुलासा करने के लिए कई टीमें लगातार काम कर रही थीं।

पुलिस को मैनुअल इंटेलिजेंस के माध्यम से सूचना मिली कि दो आरोपी घटना में इस्तेमाल स्कोडा कार से घटना से संबंधित साक्ष्यों को मिटाने जा रहे हैं।

इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान घेराबंदी की। इस बीच मुठभेड़ के दौरान दो आरोपियों कुनाल भाटी और बुलंदशहर निवासी हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया। कुनाल भाटी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।