रांची, 28 अगस्त (आईएएनएस)। झारखंड सरकार ने मंगलवार देर शाम पांच जिलों के एसपी सहित कुल 10 आईपीएस अफसरों के पदस्थापन-स्थानांतरण की अधिसूचना जारी की।
कुमार गौरव को लातेहार, अमित कुमार सिंह को साहिबगंज, निधि द्विवेदी को जामताड़ा, अनिमेष नैथानी को गोड्डा और डॉ. विमल कुमार को गिरिडीह का नया एसपी बनाया गया है। जिन अन्य आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है, उनमें अंजनी अंजन को रांची में एंटी करप्शन ब्यूरो का एसपी बनाया गया है। अंजनी कुमार झा हजारीबाग स्थित झारखंड पुलिस एकेडमी में बतौर एसपी तैनात किए गए हैं।
इसी तरह दीपक कुमार शर्मा को एससीआरबी, नाथू सिंह मीणा को एसआईबी और मनीष टोप्पो को रांची में स्पेशल ब्रांच के एसपी के तौर पर पोस्टिंग दी गई है। इन अफसरों के स्थानांतरण-पदस्थापन की अधिसूचना सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के उपसचिव ओमप्रकाश तिवारी के हस्ताक्षर से जारी की गई है।
–आईएएनएस
एसएनसी/सीबीटी