सहारनपुर में 6 लाख रुपये के चरस के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार

0
101

सहारनपुर, 9 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले की थाना मिर्जापुर पुलिस ने एक नशा तस्कर को कथित तौर पर 10.5 किलो चरस रखने के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान सहारनपुर के थाना मिर्जापुर के पोल निवासी इस्तकार के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में खड़ा देखा गया। पुलिस को देख आरोपी भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी करके आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने नशे के सामान की खरीद-फरोख्त में शामिल होने की पुष्टि की।

आरोपी बिहार के बेतिया जिले से एक महिला के माध्यम से चरस को कम दामों पर लाकर सहारनपुर और उत्तराखंड के मसूरी और देहरादून जिलों में अधिक दामों पर बेचते था। पुलिस के मुताबिक आरोपी के कब्जे से बरामद चरस की कीमत 6 लाख रुपये है। मामले में आगे की जांच जारी है।

–आईएएनएस

विमल कुमार/एबीएम