चीन ने वाणिज्यिक परमाणु ऊर्जा रिएक्टरों में बड़े पैमाने पर कार्बन-14 आइसोटोप का किया उत्पादन

0
41

बीजिंग, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय परमाणु निगम ने कहा है कि देश ने पहली बार परमाणु ऊर्जा के वाणिज्यिक रिएक्टर में कार्बन-14 आइसोटोप का बड़े पैमाने पर उत्पादन किया है। निगम से मिली ख़बर के अनुसार, शनिवार 20 अप्रैल को छिनशान परमाणु ऊर्जा भारी जल रिएक्टर इकाई में कार्बन-14 उत्पादन का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया गया।

इससे पहले चीन की कार्बन-14 आइसोटोप आपूर्ति लगभग पूरी तरह से आयात पर निर्भर थी। छिनशान परमाणु ऊर्जा के संबंधित प्रभारी ने कहा कि उम्मीद है कि इसके बाद “हम हर वर्ष लगभग 150 क्यूरी कार्बन-14 आइसोटोप का उत्पादन करने में सक्षम होंगे”। यह चीन के बाजार की जरूरतों को पूरा कर सकता है।

कार्बन-14 दरअसल कार्बन का एक रेडियोधर्मी समस्थानिक है। बेहत कम मात्रा में कार्बन-14 का व्यापक रूप से कृषि, रसायन विज्ञान, चिकित्सा, जीव विज्ञान और अन्य क्षेत्रों में उपयोग किया जाता है। इसका उच्च चिकित्सीय मूल्य और वैज्ञानिक अनुसंधान मूल्य है।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)