ग्रेटर नोएडा में आज किसान करेंगे महापंचाय, कल होगा संसद का घेराव

0
46

ग्रेटर नोएडा, 7 फरवरी (आईएएनएस)। जमीन अधिग्रहण से प्रभावित किसान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं। किसान यहां बुधवार को महापंचायत करेंगे जबकि गुरुवार को संसद के घेराव का कार्यक्रम रखा गया है।

किसानों की महापंचायत को देखते हुए पुलिस भी अपनी तैयारी पूरी कर रही है। प्रशासन ने जिले में 7 और 8 फरवरी को धारा 144 लागू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, आज की महापंचायत को विभिन्न किसान संगठनों और विपक्षी पार्टियों ने भी समर्थन दिया है। महापंचायत को सफल बनाने के लिए गांव-गांव में जनसंपर्क भी किया गया है। किसान कई दिनों से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बाहर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। महापंचायत में कई गांव के सैकड़ो किसानों के जताने की उम्मीद जताई जा रही है।

पुलिस प्रशासन की कोशिश है कि किसानों को आगे न बढ़ने दिया जाए और किसी तरीके का कोई भी बवाल ना हो।