मुंबई, 26 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के कल्याण अधारवाड़ी इलाके में स्थित हाई प्रोफाइल वर्टेक्स सोसायटी की 15वीं मंजिल की एक फ्लैट में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया है। आग इतनी भयानक थी कि उसने बगल के फ्लैट को भी अपने चपेट में ले लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची गई। दमकलकर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। पांच से सात लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इमारत की ऊपरी मंजिल पर कुछ लोगों के फंसे होने की खबर है। बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है। दमकलकर्मी लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। आग लगने का कारणों का अभी पता नहीं चला है।
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले 25 नवंबर को महाराष्ट्र के अंबरनाथ स्थित आनंद नगर एमआईडीसी इलाके में एक केमिकल फैक्ट्री में धमाके के बाद आग लग गई थी। आग रसिनो फार्मा नाम की केमिकल फैक्ट्री में लगी थी। घटना के बाद, सुरक्षा और बचाव कार्यों को तेज़ी से अंजाम दिया गया था।