नई दिल्ली, 22 नवंबर (आईएएनएस)। टेस्ट क्रिकेट के 150 साल पूरे होने पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 11 से 15 मार्च 2027 के बीच एक टेस्ट मैच खेला जाएगा। आईपीएल ने गुरुवार को सभी फ़्रेंचाइजी को ईमेल के जरिए अगले तीन सीज़न (2025-27) के लिए टूर्नामेंट की विंडो और हर साल विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता के बारे में जानकारी देते हुए इन तारीख़ों का जिक्र किया।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने इस अगस्त में इस मैच की घोषणा की थी, जो 1877 के शताब्दी टेस्ट की पुनरावृत्ति होगी। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 45 रनों से जीत दर्ज की थी, जो 1877 में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की जीत के अंतर के समान था। यह टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा, जिसने 1877 और 1977 के अन्य ऐतिहासिक टेस्ट की मेज़बानी भी की थी।
2027 का यह टेस्ट आईपीएल सीज़न की शुरुआत के साथ टकराएगा, जिसकी विंडो उस साल 14 मार्च से 30 मई के बीच निर्धारित है। आईपीएल ने सभी फ़्रेंचाइजी को भेजे ईमेल में कहा कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी एकमात्र टेस्ट मैच के बाद अपनी-अपनी टीमों से जुड़ेंगे।
इससे पहले दोनों टीमें एशेज सीरीज में हिस्सा लेंगी, जो अगले साल 21 नवंबर को पर्थ में शुरू होगी और 4 जनवरी 2026 को सिडनी में ख़त्म होगी। 2027 की एशेज सीरीज़ की मेज़बानी इंग्लैंड करेगा।