नई दिल्ली, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। सीलमपुर इलाके में 17 साल के किशोर की हत्या के बाद से इलाके में तनाव बढ़ गया है। इस घटना पर राजनीति भी तेज हो गई है। यहां से स्थानीय विधायक चौधरी जुबैर अहमद ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
शुक्रवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान ‘आप’ विधायक ने कहा कि सीलमपुर में कुणाल नाम के एक नाबालिग किशोर की हत्या हुई है। यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण और बेहद दुखद है। ऐसी घटनाएं कभी नहीं होनी चाहिए। मुझे लगता है कि इस मामले में दिल्ली पुलिस कार्रवाई कर रही है, और मेरा मानना है कि उन्होंने पहले ही कुछ संदिग्धों का पता लगा लिया है और उनकी पहचान कर ली है। यह व्यक्तिगत रंजिश का मामला है, हिंदू-मुस्लिम एंगल इसमें नहीं है, जैसा कि कुछ लोग प्रोजेक्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसी बातें फैलाने वालों की भी पहचान होनी चाहिए, क्योंकि वे इलाके के सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
आप विधायक ने मांग की है कि किशोर की हत्या मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए। हत्यारों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए। दिल्ली में नशे की सप्लाई पर आप विधायक ने आगे कहा कि सीलमपुर इलाके को नशा मुक्त बनाना हमारा काम है और हम यह कार्य दिल्ली पुलिस के सहयोग से कर रहे हैं। हमारा एक ही मकसद है कि सीलमपुर को नशा मुक्त करना है। लेकिन, सवाल यह है कि जब देश में इतनी मजबूत सरकार है तो दिल्ली में नशे का सामान कैसे सप्लाई हो रहा है।
आप विधायक ने कहा कि वह मृतक के परिजनों से मुलाकात करने के लिए जाएंगे। उनकी पार्टी की संवेदना परिवार के साथ है।
बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में सीलमपुर के जे-ब्लॉक में 17 वर्षीय एक किशोर की गुरुवार शाम को चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि मृतक की पहचान उसी इलाके के कुणाल के रूप में हुई है। नाबालिग पर गुरुवार शाम करीब 7.38 बजे हमला हुआ था।