एचएएल को चौथी तिमाही में हुआ बंपर मुनाफा, आय 18 प्रतिशत बढ़ी

0
52

मुंबई, 16 मई (आईएएनएस)। रक्षा क्षेत्र की सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में 4,308 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। पिछले साल समान अवधि में ये 2,831 करोड़ रुपये था।

जनवरी से लेकर मार्च की अवधि में कंपनी के मुनाफे में 52 प्रतिशत का रिकॉर्ड उछाल देखने को मिला है।

मार्च तिमाही में कंपनी की आय सलाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 14,768 करोड़ रुपये हो गई है। यह एक साल पहले समान अवधि में 12,494 करोड़ रुपये थी।

वित्त वर्ष 2023-24 की आखिरी तिमाही में कंपनी के ईबीआईटीडीए में 81.8 प्रतिशत की बड़ी तेजी दर्ज की गई है और यह बढ़कर 5,901 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि पहले 3,245 करोड़ रुपये था।

मुनाफे में उछाल की वजह कंपनी का मार्जिन में बढ़ोतरी होना है।

जनवरी से लेकर मार्च की अवधि में कंपनी का मार्जिन 40 प्रतिशत रहा है, जो कि पिछले साल समान अवधि में 26 प्रतिशत पर था।

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी को कुल 7,621 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। यह वित्त वर्ष 2022-23 में हुए 5,828 करोड़ रुपये के मुनाफे से 31 प्रतिशत ज्यादा है। पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी की परिचालन से आय में 13 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है और यह 30,381 करोड़ रुपये पर रही है।

नतीजों के बाद एचएएल के शेयर में उछाल दर्ज किया गया। दोपहर 3 बजे तक एचएएल का शेयर 9.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4,577 रुपये पर था।