जागेश्वर धाम मंदिर के पीछे खुदाई में मिले दो प्राचीन शिवलिंग

0
27

अल्मोड़ा, 8 मई (आईएएनएस)। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बुधवार को जमीन की खुदाई करते समय 14वीं शताब्दी के दो शिवलिंग मिले। प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में मास्टर प्लान के तहत निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते खुदाई का काम जारी है।

बुधवार को खुदाई के दौरान जमीन के अंदर से दो शिवलिंग मिले। इसकी सूचना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते वहां कई शिव भक्त पहुंच गए और भोलेनाथ के जयकारे लगाने लगे।

इसकी जानकारी एएसआई को दी गई। एएसआई ने बताया कि ये शिवलिंग 14वीं सदी के हैं।

श्रमिकों ने बताया कि जागेश्वर मंदिर के ठीक पीछे प्राचीन शिवलिंग नजर आए। शिवलिंग मिलने पर कार्यदायी संस्थान ने इस स्थान पर खुदाई रोक दी है।