नोएडा : प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करने वाले दो गिरफ्तार

0
14

नोएडा, 17 सितंबर (आईएएनएस)। नोएडा पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करने वाले दो वांछित हत्यारों को गिरफ्तार किया है। प्रॉपर्टी डीलर डील होने के बाद प्लॉट के लिए और रुपए मांग रहा था। जिसके बाद इन्होंने उसे बुलाकर बातचीत के दौरान गोली मार दी।

पुलिस ने बताया कि सेक्टर 142 थाना पुलिस ने राजेश कुमार और शक्ति कुमार गिरि को बुद्ध तिराहा सर्विस रोड के पास से गिरफ्तार किया गया।

15 सितंबर को सेक्टर-137 मेट्रो स्टेशन के पास गोली मारकर हत्या करने को लेकर थाने में मामला दर्ज कराया गया था।

पुलिस ने बताया कि मृतक नवेंद्र कुमार झा का एक प्लॉट को लेकर नीरज गुप्ता और उसके भाई राजेश गुप्ता व शक्ति कुमार से विवाद चल रहा था।

इसके बाद आरोपियों ने बातचीत के लिए मृतक को सेक्टर-137 मेट्रो स्टेशन बुलाया था। उन्होंने दो शूटर भी बुलाए थे। इसी बीच बातचीत के दौरान शूटर ने नवेंद्र कुमार झा के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

–आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम