गाजियाबाद, 19 अगस्त (आईएएनएस)। पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद की थाना इन्दिरापुरम पुलिस ने जमीन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर कुल 2.27 करोड़ रुपए हड़प लेने और जान से मारने की धमकी देने वाले एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि 27 जुलाई को पीड़ित शिशु रंजन ने अपने ड्राइवर सुमित मिश्रा और उसके अन्य साथियों के खिलाफ जमीन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर दो करोड़ से ज्यादा की रकम हड़पने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज करवाया था।
इस मामले में पीड़ित को एक जमीन का सौदा करने की बात की गई थी और उसे बताया गया था कि यह जमीन सुमित मिश्रा और उसके साथियों के कब्जे में है। जिसके एवज में अलग-अलग खातों में पीड़ित से रुपए ट्रांसफर करवाए गए थे और इसके फर्जी कागज भी तैयार करवाए जा रहे थे।
पुलिस ने मामले में छानबीन करते हुए शिवकुमार दूबे उर्फ ऋषू (26), आकाश मिश्रा (25) और गरिमा मिश्रा, पत्नी सुमित मिश्रा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला है कि पीड़ित शिशु रंजन कुमार के खाता से अलग अलग तारीख में गरिमा मिश्रा के बैंक अकाउंट में 6,98,000 का ट्रांजैक्शन हुआ है। आकाश मिश्रा के खाते में भी 6,08,100 का ट्रांजैक्शन किया गया है।
वहीं, शिव कुमार दूबे उर्फ ऋषु ने पीड़ित से कई बार नकद रुपए लिए थे। पूछताछ में पता चला है कि सुमित मिश्रा उर्फ राजकुमार मिश्रा के कहने पर रुपए अकाउंट में मंगवाए गए थे। इसके अलावा अन्य रुपए सुमित मिश्रा और उसके अन्य साथियों ने पीड़ित से लिए थे। इस मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।