2025 महिला वनडे विश्‍व कप के लिए सीधे क्वालिफाई करने से चूका बांग्‍लादेश

0
12

बैसेटेरे, 25 जनवरी (आईएएनएस)। शुक्रवार को वेस्टइंडीज़ के ख़ि‍लाफ़ आठ विकेट से हार के बाद बांग्लादेश 2025 महिला वनडे विश्व कप के लिए सीधे क्‍वाल‍िफ़ाई करने से चूक गया। महिला चैंपियनशिप तालिका में उनके 21 अंक हो गए, जो न्यूज़ीलैंड के बराबर है लेकिन न्‍यूज़ीलैंड के नाम नौ जबकि बांग्‍लादेश के नाम आठ जीत दर्ज हैं। न्‍यूज़ीलैंड ने सीधे क्‍वाल‍िफ़ाई करने के लिए छठा और आखिरी स्‍थान हासिल किया।

न्यूज़ीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड, दक्षिण अफ़्रीका और श्रीलंका के साथ मिलकर विश्व कप में स्वतः स्थान प्राप्त कर लिया है, जिसका आयोजन इस वर्ष के अंत में भारत में किया जाएगा। इस बीच, बांग्लादेश के साथ विश्व कप क्वालि‍फ़ायर में वेस्टइंडीज़, पाकिस्तान और आयरलैंड भी शामिल होंगे। स्कॉटलैंड और थाईलैंड भी प्रतियोगिता में शामिल होंगे, इन छह में से दो टीमें मुख्य टूर्नामेंट के लिए क्वाल‍िफ़ाई करेंगी।

बांग्लादेश और वेस्टइंडीज़ के बीच तीसरा वनडे मैच हालांकि बहुत ख़राब रहा। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मेहमान टीम 43.5 ओवर में 118 रन पर आउट हो गई। शर्मिन अख्‍़तर ने सबसे अधिक 37 रन बनाए। बांग्लादेश तीन विकेट पर 94 रन बनाकर अच्छा खेल रहा था, लेकिन फिर बुरी तरह से ढेर हो गया। उन्होंने अपने आख़ि‍री सात विकेट 13 ओवर में सिर्फ़ 24 रन पर गंवा दिए।

करिश्‍मा रामचरक ने लगातार दूसरे मैच में चार विकेट लिए। इस बार उन्‍होंने 6.5 ओवर में मात्र 12 रन देकर चार विकेट लिए। ज़ायदा जेम्‍स ने दो विकेट लिए।

वेस्‍टइंडीज़ ने 27.3 ओवर में लक्ष्‍य हासिल कर लिया जिसमें क़ायना जोसेफ़ ने 39 और डिएंड्रा डॉटिन ने नाबाद 33 रन बनाए। मरुफ़ा अख्‍़तर और नाहिदा अख्‍़तर को एक-एक विकेट मिला।

बांग्‍लादेश का वेस्‍टइंडीज़ दौरा जारी रहेगा जहां अभी उनको 27, 29 और 31 जनवरी को तीन टी20 भी खेलने हैं।

–आईएनएस

आरआर/