किसानों के खातों में 21 हजार करोड़ रुपये से ज्‍यादा रकम भेजने के लिए भाजपा ने पीएम मोदी के प्रति जताया आभार

0
39

नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)। भाजपा ने देश के किसानों के खाते में 21 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि सीधे भेजने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मोदी सरकार द्वारा किसानों को सशक्त और स्वावलंबी बनाने का दावा करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, “आज आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ योजना के अंतर्गत 21,000 करोड़ से अधिक की 16वीं किस्त किसान भाइयों के खाते में सीधे हस्तांतरित किए। मोदी जी के नेतृत्व में अन्नदाताओं को आत्मनिर्भर बनाने व उनकी आय में बढ़ोतरी करने के लिए आरंभ की गई इस योजना ने हमारे किसान भाइयों को सशक्त व स्वावलंबन से परिपूर्ण किया है।”

नड्डा ने आगे कहा, “‘बीज से बाजार तक’ खेती के लिए आधुनिक तकनीक का समावेश, आर्थिक सहयोग, महिला सशक्तिकरण आदि विभिन्न माध्यमों से देश के ग्रामीण अर्थतंत्र को बल प्रदान किए हैं। इन निर्णयों के लिए मैं प्रधानमंत्री जी का आभार प्रकट करता हूं।”

भाजपा किसान मोर्चा ने भी देश के किसानों की तरफ से प्रधानमंत्री को धन्यवाद कहते हुए बयान जारी कर कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी ने 16वीं किस्त के तहत 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 21,000 करोड रुपये की सम्मान राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। किसानों के खाते में यह राशि हर 4 महीने के अंतराल पर 2000 रुपये की राशि के तौर पर 3 किस्तों में भेजी जाती है।

भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी लगातार किसानों के हितों में किसानों को सशक्त बनाने के लिए, किसानों की आय दुगनी करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, इसी का परिणाम है कि विगत 10 वर्षों में प्रधानमंत्री के द्वारा पीएम सम्मान निधि योजना, पीएम मानधन पेंशन योजना, पीएम फसल बीमा योजना जैसी अनगिनत योजनाएं किसानों के हितों व कल्याण के लिए चलाई जा रही हैं।