बुर्ज खलीफा के शीर्ष पर पहुंचे ‘भूल भुलैया 3’ के रूह बाबा कार्तिक आर्यन

0
22

मुंबई, 8 नवंबर (आईएएनएस)। “भूल भुलैया 3” में फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन ने रूह बाबा का किरदार निभाकर इसे सचमुच नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है। अभिनेता ने हाल ही में दुबई की प्रतिष्ठित गगनचुंबी इमारत बुर्ज खलीफा के ऊपर से आश्चर्यजनक तस्वीरें शेयर की हैं।

शुक्रवार को अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की। उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, “रूह बाबा दुनिया के शीर्ष पर।”

उन्होंने रूह बाबा के सिग्नेचर हैंड जेस्चर बनाते हुए अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की और लिखा, “मुझे बताए बिना कि तुम कहां हो। रूह बाबा अंदर हैं।”

तस्वीरों में ‘भूल भुलैया 3’ स्टार ब्लैक टी-शर्ट और व्हाइट पैंट में काफी हैंडसम लग रहे हैं। उन्होंने अपने लुक को ब्लैक शेड्स से पूरा किया है।

कार्तिक आर्यन ने हाल ही में बनारस के एक हाउसफुल थिएटर में अपनी सरप्राइज विजिट का वीडियो पोस्ट किया था। मंगलवार को ‘सत्यप्रेम की कथा’ स्टार अपनी फिल्म की सफलता के लिए आशीर्वाद लेने बनारस पहुंचे और गंगा आरती में भाग लेने के बाद एक थिएटर में सरप्राइज विजिट की।

वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “यादगार यात्रा, क्या बेजोड़ प्रतिक्रिया थी। हर हर महादेव। मंगलवार की रात बनारस में हाउसफुल रहा थिएटर।

कार्तिक आर्यन हाल ही में रिलीज हुई “भूल भुलैया 3” की सफलता का आनंद ले रहे हैं। जहां उन्होंने रूह बाबा के अपने प्रतिष्ठित चरित्र को दोहराया। अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित यह हॉरर-कॉमेडी ने रिलीज के सातवें दिन गुरुवार को 9.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। यह फिल्म कार्तिक की सबसे तेज 150 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म बन गई है। अभिनेता को उम्मीद है कि यह अपने दूसरे सप्ताह में 200 करोड़ रुपये को पार कर जाएगी।

भूल भुलैया जो कि 2007 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार और विद्या बालन थे, जबकि भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू ने अहम भूमिकाएं निभाई थी।

भूल भुलैया-3 में माधुरी दीक्षित, संजय मिश्रा, तृप्ति डिमरी और राजपाल यादव जैसे कलाकार भी हैं।

यह फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर रोहित शेट्टी की पुलिस ड्रामा, “सिंघम अगेन” से टक्कर ले रही है।