पीजीडीएवी कॉलेज हिंदू कॉलेज को 3 रन से हराकर फाइनल में

0
42

नई दिल्ली, 9 मई (आईएएनएस) आर्यन शर्मा, श्रेष्ठ पी. यादव और अंकित के शानदार खेल से पीजीडीएवी कॉलेज ने हिंदू कॉलेज को दूसरे स्वामी दयानंद सरस्वती डे-नाइट टी-20 इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट के रोमांचक लीग मैच में 3 रन से पराजित कर फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया।

हिंदू कॉलेज टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पीजीडीएवी कॉलेज ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 173 रन बनाए। आर्यन शर्मा ने 25 गेंदों में 38 रन, श्रेष्ठ पी. यादव ने 30 गेंदों में 37 रन बनाए।सिद्धांत ने 4 ओवर में 22 रन देकर 5 विकेट चटकाए।

जवाब में हिंदू कॉलेज ने पीजीडीएवी कॉलेज टीम को जबरदस्त टक्कर दी लेकिन पूरी टीम 20 ओवर में 170 रन पर ऑल आउट हो गई। हिंदू कॉलेज की ओर से आदी ने 34 गेंद में 65 रन एवं आर्यन चौधरी ने 38 गेंद में 44 रन बनाए। अंकित कुमार ने 33 रन देकर 3 विकेट झटके।

डॉ. मुकेश कुमार (सहायक प्रोफेसर, शारीरिक शिक्षा एवं खेल विज्ञान विभाग, पीजीडीएवी) द्वारा पीजीडीएवी कॉलेज टीम के आर्यन शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।