बिजनौर में नाले में मिला 35 वर्षीय व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका

0
55

बिजनौर, 14 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के चांदपुर थाना अंतर्गत मोहल्ला सराय रफी अम्बेडकर धर्मशाला के पास नाले में एक युवक का शव मिला। मृतक की उम्र 35 साल के आसपास बताई जा रही है।

पुलिस ने अनुसार, मंगलवार को एक व्यक्ति के शव के मिलने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव की पहचान कराने का प्रयास किया।

पुलिस ने बताया कि आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरा फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच कर साक्ष्य जुटाए हैं।

चांदपुर थाना प्रभारी (एसएचओ) राजेश बैंसला ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि व्यक्ति की हत्या कर शव नाले में फेंका गया है। मृतक की पहचान जोगेंद्र के रूप में हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।