नई दिल्ली, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के बाहरी जिले में एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड (एएटीएस) टीम ने वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। टीम ने उसके कब्जे से चार दो पहिया वाहनों को बरामद किया है। इसी के साथ चार वाहन चोरी के मामलों का निपटारा किया गया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान इमरान उर्फ गुड्डू (24) के रूप में हुई है। वह दिल्ली के केशवपुर मंडी (वागाबोंड) का निवासी है। उसे टीम ने राज पार्क थाना क्षेत्र से 28 नवंबर को गिरफ्तार किया था।
बाहरी जिले क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने और ऑटो लिफ्टर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए बाहरी जिले के डीसीपी के निर्देश पर एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड (एएटीएस) का गठन किया गया। इसमें एसआई दीपक, एसआई राज कुमार, एएसआई रमेश, एएसआई शक्ति, हेड कांस्टेबल अमित, कांस्टेबल परवीन, कांस्टेबल अवनीश और कांस्टेबल आर्यदीप शामिल हैं। टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर जसमोहिंदर ने किया और एसीपी नरेंद्र खत्री की देखरेख में ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।
टीम ने वाहन चोर को पकड़ने के लिए तकनीकी जानकारी और सुराग जुटाने में काफी मेहनत की। 28 नवंबर को टीम को सुराग मिले। इसके बाद, सुराग के आधार पर टीम ने राज पार्क थाना क्षेत्र में जाल बिछाया और कड़ी मशक्कत के बाद एक संदिग्ध को पकड़ लिया। टीम ने पूछताछ की तो उसने अपना नाम इमरान बताया। जांच में पता चला है कि इमरान थाना मायापुरी में घोषित अपराधी है। कड़ी पूछताछ में उसने बताया कि वह दोपहिया वाहन चुराकर उन्हें सुनसान स्थानों पर खड़ा कर देता था और फिर आगे बेच देता था।
उसके पास से एक स्कूटी बरामद की गई है, जिसे उसने थाना पश्चिम विहार क्षेत्र से चोरी की थी। लगातार पूछताछ के दौरान, उसकी निशानदेही पर तीन और दो पहिया वाहन बरामद किए गए, जो उसने दिल्ली में अलग-अलग थाना क्षेत्र से चोरी किए थे। बरामद किए गए वाहनों में 3 स्कूटी और एक बाइक शामिल है। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।