जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में खाई में गिरी कार, 8 की मौत

0
15

अनंतनाग, 27 जुलाई (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। खाई में कार गिरने से पांच बच्चे, दो महिला और एक पुलिसकर्मी समेत कुल आठ लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है। यह दर्दनाक हादसा दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके के पास हुआ।

बताया जा रहा है कि सूमो कार मडवा किश्तवाड़ से होकर आ रही थी। इसी दौरान चालक ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया और वो हादसे का शिकार हो गई। तेज रफ्तार सूमो कार (जेके03एच9017) खाई में जा गिरी और आठ लोगों की दुखद मौत हो गई।

हादसा होते ही गाड़ी में सवार लोगों ने चीख-पुकार शुरू कर दी। राहगीरों ने पीड़ितों की आवाज सुनी और उस ओर तेजी से भागे। उन्होंने देखा कि खाई में एक कार गिरी हुई है, जिसमें कई बच्चों समेत कुछ लोग दबे हुए हैं। उन्होंने इस भीषण सड़क हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को खाई से बाहर निकालने की कवायद शुरू की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पांच मासूम बच्चों की सांसे थम चुकी थी, जबकि एक पुलिसकर्मी समेत दो महिलाओं ने भी दम तोड़ दिया था।

पुलिस ने इस घटना की सूचना कोकरनाग के जिला अस्पताल को दी। मौके पर पहुंची डॉक्टर की टीम ने सभी की जांच की। मृत घोषित करने के बाद सभी शवों को एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा दिया गया। पुलिस इस घटना की छानबीन में जुट गई है।