देहरादून में कबाड़ी की दुकान में धमाका, पांच लोग गंभीर रूप से घायल

0
33

देहरादून, 9 मई (आईएएनएस)। देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। किद्दूवाला रायपुर क्षेत्र में कबाड़ी की दुकान में जिंदा बम फट गया। इस घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि एक कबाड़ी की दुकान पर सैन्य मोर्टार ब्लास्ट होने से पांच लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

रायपुर पुलिस के मुताबिक ब्लास्ट में एक व्यक्ति का हाथ उड़ गया है। अन्य लोगों को भी काफी चोटें आई है। धमाके के कारण इलाके में दहशत का माहौल बन गया। दूसरी तरफ पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट है।

–आईएएनएस

स्मिता/एबीएम