बनभूलपुरा हिंसा मामले में पुलिस ने 5 महिला उपद्रवियों को किया गिरफ्तार

0
41

हल्द्वानी, 1 मार्च (आईएएनएस)। हल्द्वानी के बनभूलपुरा हिंसा मामले में पुलिस लगातार उपद्रवियों को गिरफ्तार कर रही है। पुलिस बनभूलपुरा हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसके बेटे मोईद मलिक सहित 84 उपद्रवियों को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी थी।

शुक्रवार को पुलिस ने हिंसा में शामिल पांच महिला उपद्रवियों को गिरफ्तार किया। इनके साथ ही हिंसा मामले में गिरफ्तार आरोपियों की कुल संख्या 89 हो गई है।

पुलिस के मुताबिक शहनाज (45), सोनी (33), शमशीर (25), सलमा (50) और रेशमा (45) को गिरफ्तार किया गया है।

इससे पहले भी पुलिस कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और हथियार भी बरामद किए हैं।

–आईएएनएस

स्मिता/एबीएम