जायसवाल और राहुल ने चायकाल तक की 84 रन की ओपनिंग साझेदारी

0
11

पर्थ, 23 नवंबर (आईएएनएस)। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को 84 रन की ओपनिंग साझेदारी कर भारत को चायकाल तक सुखद स्थिति में पहुंचा दिया। भारत के पास अब कुल 130 रन की बढ़त हो गयी है।

सुबह के दोनों सत्र भारत के नाम रहे। सुबह के सत्र में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 104 रन पर ढेर कर पहली पारी में 46 रन की बढ़त हासिल की। दूसरा सेशन भी भारत के नाम रहा। केएल राहुल और यशस्‍वी जायसवाल ने कमाल की बल्‍लेबाज़ी करते हुए चायकाल तक भारत का स्‍कोर बिना किसी नुकसान के 84 रनों तक पहुंचा दिया। जायसवाल 42 तो राहुल 34 रन बनाकर नाबाद हैं। अब तीसरे सेशन में भारत इस बढ़त को और आगे ले जाने का प्रयास करेगा।

इससे पहले भारत ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रन पर समेटकर 46 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली। भारत के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पांच और हर्षित राणा ने तीन विकेट झटके। भारत ने अपनी पहली पारी में 150 रन बनाये थे।

ऑस्ट्रेलिया ने कल के सात विकेट पर 67 रन से आगे खेलना शुरू किया। ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट जल्दी ही गंवा दिए और उसका स्कोर नौ विकेट पर 79 रन हो गया। बुमराह ने एलेक्स कैरी को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। कैरी ने 21 रन बनाये। बुमराह का यह पांचवां विकेट था। उन्होंने कल चार विकेट लिए थे।

हर्षित राणा ने नाथन लियोन को स्लिप में केएल राहुल के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया का नौंवां विकेट झटका। लेकिन इसके बाद मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने आखिरी विकेट के लिए 25 रन की साझेदारी कर मेजबान टीम को 100 के पार पहुंचाया। राणा ने स्टार्क को पंत के हाथों लपकवा कर ऑस्ट्रेलिया की पारी 104 रनों पर समेट दी। स्टार्क ने 112 गेंदों पर उपयोगी 26 रन बनाये जो उनकी टीम की तरफ से सर्वाधिक स्कोर रहा। हेजलवुड सात रन पर नाबाद रहे।

भारत की तरफ से बुमराह ने 18 ओवर में 30 रन देकर पांच विकेट झटके जबकि मोहम्मद सिराज को 20 रन पर दो विकेट और राणा को 48 रन पर तीन विकेट मिले।