नोएडा, 10 नवंबर (आईएएनएस)। नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी एक साल की बच्ची को चुरा ले गया था।
बच्ची के चोरी होने की सूचना मिलने पर पुलिस की कई टीमें बच्ची और आरोपी की तलाश कर रही थीं। इसी कड़ी में शनिवार दोपहर बच्ची सकुशल बरामद हो गई थी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी की तलाश में जुटी थी।
पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के अंतर्गत चाइना कट सेक्टर-18 नोएडा के पास स्थित बीकानेर रेस्टोरेंंट के बाहर बने बूथ से एक वर्ष की बच्ची को चोरी करने वाली घटना को सुलझाने के लिए पुलिस की छह टीमों का गठन किया गया था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज व अन्य माध्यमों से बच्ची और आरोपी तलाश कर रही थी। इसी कड़ी में नौ नवंबर को दोपहर बच्ची को मल्टीलेवल कार पार्किंग सेक्टर-18 नोएडा के पास स्थित झाड़ियों से बरामद किया गया।
पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में बच्ची को उठाकर ले जा रहे बदमाश की तलाश के लिए उसी स्थान के आस-पास व झाड़ियों में कांबिंग की जा रही थी। इसी दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। उसकी पहचान बबलू (46), जिला कटिहार, बिहार के रूप में हुई। उसके पास से एक तमंचा, एक जिंदा व 1 खोखा कारतूस बरामद हुआ।
पुलिस ने बताया है कि आरोपी ने आठ नवंबर को थाना सेक्टर-20 नोएडा इलाके में चाइना कट सेक्टर-18 नोएडा के पास स्थित बीकानेर रेस्टोरेंट के बाहर बने बूथ से एक वर्ष की बच्ची को चोरी किया था।