आईएएनएस एक्सक्लूसिव : शादी में कांजीवरम सिल्क साड़ी पहनेंगी नागा चैतन्य की होने वाली दुल्हनिया शोभिता

0
14

मुंबई, 18 नवंबर (आईएएनएस)। फिल्म इंडस्ट्री की मोस्ट अवेटेड वेडिंग की डेट आ चुकी है। शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे। इस बीच करीबी सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि अभिनेत्री धुलिपाला शादी में कांजीवरम साड़ी पहनेंगी।

अपने खास दिन पर धुलिपाला असली सोने की जरी से लैस पारंपरिक कांजीवरम सिल्क साड़ी पहनेंगी। ‘पीएस’ अभिनेत्री ने चैतन्य के लिए पोंडुरु में बुनी गई सफेद खादी की धोती के साथ एक मैचिंग सेट खरीदने की योजना बनाई है। अभिनेत्री के एक करीबी सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “शोभिता धुलिपाला ने अपनी मां के साथ खरीदारी करते समय असली सोने की जरी वाली एक खूबसूरत कांजीवरम सिल्क साड़ी का चुनाव किया है।”

सूत्र ने कहा, “शोभिता की शादी की तैयारियां उनके तेलुगू विरासत से उनके गहरे लगाव को दिखाएगी। शोभिता अक्सर पारंपरिक परिधान में नजर आती हैं, जिसकी झलक उनकी सगाई में भी देखने को मिली थी। नागा और शोभिता की शादी में करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल होंगे।”

शोभिता और नागा के शादी के कार्ड की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ऑफ व्हाइट कलर के कार्ड में रेड कलर से प्रिंट है, जिसमें मंदिरों, घंटियों, केले के पेड़ और गाय की तस्वीरें हैं, जो तेलुगू संस्कृति की झलक दे रही हैं।

कार्ड में उनके परिवार के सदस्यों के नाम और विशेष अवसर की तारीख भी शामिल है। यही नहीं, शोभिता-नागा ने मेहमानों के लिए कार्ड के साथ में एक गिफ्ट बॉक्स भी भेजा। बॉक्स में मिठाई के पैकेट के साथ और भी कई आइटम नजर आ रहे हैं।

नागा और शोभिता का प्री-वेडिंग इवेंट अक्टूबर में शुरू हुई था, जिसमें अभिनेत्री ने अपने घर पर आयोजित पारंपरिक समारोह की झलक फैंस के साथ शेयर की थी।