जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार

0
13

नोएडा, 27 नवंबर (आईएएनएस)। नोएडा पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो काफी दिनों से वांछित चल रहा था। उसने साथियों के साथ मिलकर जेवर एयरपोर्ट के पास लोगों को जमीन दिलाने के नाम पर फर्जी पेपर दिखाकर करोड़ों की धोखाधड़ी की थी। उसके कई साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। वह लंबे समय से फरार चल रहा था। उस पर पुलिस ने 10 हजार का इनाम भी रखा था।

इस मामले में पुलिस अब तक 19 लोगों पर कार्रवाई कर चुकी है। आरोपी को क्राइम ब्रांच और थाना सेक्टर-63 पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि 6 दिसंबर 2023 को पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी सचिन भाटी और उसके 16 साथियों ने पीड़ित और उसके साथियों को विश्वास में लेकर जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन दिखाकर धोखाधड़ी की और जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार करवाए थे।

इसके बाद करोड़ों रुपए लेने के बाद भी न तो जमीन दी थी और न ही पैसे वापस किए थे। जब पीड़ितों ने पैसे वापस मांगे तो उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी।

इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि बुधवार को आरोपी जावेद उर्फ जाविद को सूरजपुर के दुर्गा चौक से गिरफ्तार किया गया। वह लगभग एक साल से फरार चल रहा था और उस पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी जावेद उर्फ जाविद ने अपने साथियों के साथ मिलकर जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन दिखाकर पीड़ित और उसके साथियों को विश्वास में लिया था। उसके बाद धोखाधड़ी करते हुए उस जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर करोड़ों रुपए लिए थे। अभी तक नामजद और जांच में सामने आए लोगों पर कार्रवाई करते हुए कुल 19 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है।