इंदौर : देश विरोधी गतिविधियों से जुड़े गिरोह का खुलासा, हिरासत में तीन आरोपी

0
9

इंदौर, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में पुलिस की गिरफ्त में देश विरोधी गतिविधियों में शामिल गिरोह के कुछ सदस्य आए हैं। इन सभी के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के भर्ती माॅड्यूल से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खजराना थाना क्षेत्र में कुछ लोगों के संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने की जानकारी मिली थी। साथ ही सुरक्षा एजेंसियों का इनपुट भी मिला था। उसी आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनके नाम अयान, जुनैद और कासिम बताए जा रहे हैं।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि पुलिस ने देश विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों को हिरासत में लिया है। इनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के इनपुट पर इंदौर के खजराना क्षेत्र से तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है। तीनों युवक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए पाकिस्तान की आईएसआई से जुड़े हुए थे और कश्मीर में जाने की तैयारी कर रहे थे। इन आरोपियों की गतिविधियों की जानकारी मिलने पर राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने इंदौर पुलिस के साथ मिलकर ऑपरेशन चलाया और तीनों को हिरासत में लिया।

कहा तो यह भी जा रहा है कि पुलिस की हिरासत में आए युवक आईएसआई द्वारा किए जा रहे रिक्रूटमेंट के जाल में फंसे हुए थे। उनके साथ जुड़े अन्य संदिग्धों के बारे में भी जानकारी एकत्र की जा रही है।

इंदौर पुलिस गिरफ्त में आए युवकों से पूछताछ कर रही है। उसके बाद ही आधिकारिक तौर पर इन युवकों की गतिविधियों का खुलासा हो पाएगा।