गाजियाबाद, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में स्थित लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने शनिवार को अपने चिर परिचित अंदाज में गाजियाबाद पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि वह दिन दूर नहीं जब “सड़कों पर उतरकर ऐसे वाहनों में आग लगा दूंगा”।
दरअसल, थाना वेव सिटी पुलिस ने हिन्दू रक्षा दल की सूचना पर एक मांस से भरा ट्रक जब्त किया है। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद लोनी विधायक थाने पहुंचे और उन्होंने पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़ा कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक, जो ट्रक पकड़ा गया है उसमें लगभग 22 टन मांस भरा हुआ था। यह मांस गाजियाबाद के साहिबाबाद की एक फैक्ट्री में जा रहा था। स्थानीय गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने यह सूचना पुलिस को दी और पुलिस की मदद से इस ट्रक को जब्त करवा दिया।
इसके बाद नंदकिशोर गुर्जर वेव सिटी थाना पहुंचे और वहां बंद पैकेट में भरे मांस को देखकर उन्होंने एक बार फिर गौ मांस होने का आरोप लगाते हुए पुलिस और प्रशासन पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
उनका कहना है कि लगातार गाजियाबाद में देश के अलग-अलग राज्यों से गौ मांस लाकर स्टोर किया जा रहा है। लेकिन लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब वह खुद सड़कों पर उतरकर ऐसी गाड़ियों को आग के हवाले कर देंगे।
ड्राइवर और गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं के मुताबिक ट्रक ड्राइवर ट्रक पर अलग-अलग नंबर प्लेट का इस्तेमाल करते हुए गाजियाबाद में घुसा था। इससे पहले नागालैंड, हरियाणा और राजस्थान के नंबर प्लेट लगाकर वह यहां पर पहुंचा है। इस कारण एक बार फिर पुलिस चेकिंग पर सवालिया निशान खड़ा हुआ है।
इस मामले को लेकर नंदकिशोर गुर्जर ने कहा है कि एक तरफ जहां हम लगातार उत्तर प्रदेश में ऐसे मांस को प्रतिबंधित कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अलग-अलग राज्यों से यह कैसे गाजियाबाद पहुंच रहा है, यह बड़ा सवाल है।