अमृतसर पुलिस ने 10 किलो हेरोइन के साथ दो तस्कर पकड़े

0
3

अमृतसर, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। पंजाब में बढ़ती नशे की समस्या को लेकर पुलिस काफी सक्रिय है। अमृतसर पुलिस ने 10 किलो हेरोइन के साथ दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पहले भी मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में बठिंडा जेल में रह चुके हैं।

अमृतसर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से 10 किलो हेरोइन बरामद हुई है। पुलिस का कहना है कि इसमें एक शख्स ड्राइवर का भी काम करता है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पहले ढाई किलो हेरोइन और करीब 65 लाख की ड्रग मनी बरामद की गई थी। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति पाकिस्तान स्थित तस्करों के संपर्क में थे। आरोपियों की पहचान सुखदेव सिंह और अवतार सिंह के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा कि बेशक कल अमृतसर में चुनाव थे, लेकिन इस दौरान भी उन पर पुलिस की कड़ी नजर थी, इसी दौरान इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनका कहना है कि पुलिस की तत्परता से इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वह तारीफ के काबिल है। उन्होंने कहा कि कई युवाओं को ये लोग जानबूझकर अपनी सेल में लाते हैं और कुछ स्क्रीनशॉट दिखाकर उनसे ड्रग तस्करी का काम भी करवाते हैं। वे कोहरे और अंधेरे का फायदा उठाकर अपनी करतूतों को अंजाम दे रहे थे।

डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और पाक स्थित तस्करों से जुड़े दो लोगों (सुखदेव सिंह और अवतार सिंह) को गिरफ्तार किया। उनके पास से 10 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है।”

उन्होंने आगे कहा, “शुरुआती जांच से पता चला है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी पाकिस्तान स्थित तस्करों के संपर्क में थे। 2015 में दो पाकिस्तानी नागरिक 19.5 किलोग्राम हेरोइन के साथ सीमा पार कर गए थे और उन्हें उपरोक्त आरोपियों के साथ 2.5 किलोग्राम हेरोइन, 65 लाख ड्रग मनी, एक पिस्तौल और एक राइफल के साथ गिरफ्तार किया गया था। सुखदेव सिंह पिछले साल जेल से बाहर आया था और अवतार सिंह सितंबर के महीने में जमानत पर बाहर आया था।”

डीजीपी ने कहा, “अमृतसर के गेट हकीमा थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज का पता लगाने के लिए जांच जारी है। पंजाब पुलिस की ड्रग्स नेटवर्क को खत्म करने और पंजाब को ड्रग-मुक्त बनाने की प्रतिबद्धता अटल है।”