बिहार : अपराधियों ने घर में घुसकर दंपति को मारी गोली, पत्नी की मौत

0
111

गया, 16 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार के गया जिले के भदवर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने गुरुवार की देर रात एक घर में घुसकर दंपति को गोली मार दी। इस घटना में पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि सिंघौता गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद (60) और उनकी पत्नी कुलन देवी (55) रात को खाना खाकर कमरे में सोए हुए थे। इसी दौरान अपराधी घर में पहुंचे और दिनों को गोली मार दी। इस घटना में कुलन देवी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि सुरेंद्र प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गये।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। घायल सुरेंद्र प्रसाद को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। मृतक दंपति का पुत्र गया में रहकर पढ़ाई करता है।