गुजरात पुलिस ने सड़क पर नमाज पढ़ने के आरोप में ट्रक ड्राइवर को किया गिरफ्तार

0
37

अहमदाबाद, 14 जनवरी (आईएएनएस)। गुजरात पुलिस ने बनासकांठा जिले में सड़क पर नमाज पढ़ने करने के आरोप में एक ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है।

ड्राइवर की पहचान बाचा खान (37) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। जिसमें ड्राइवर पालनपुर शहर के पास एक चौराहे के किनारे खड़े अपने ट्रक के सामने नमाज अदा करता हुए दिख रहा है।

पुलिस ने बताया कि यह घटना 12 जनवरी को एक भीड़भाड़ वाले चौराहे के पास राजमार्ग पर हुई थी। खान ने अपना ट्रक रोका और नमाज पढ़ना शुरू कर दिया। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने वीडियो रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया। जिसके बाद मामले में पुलिस ने हस्तक्षेप किया।

खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 283 (सार्वजनिक रास्ते में खतरा), 186 (लोक सेवक को कर्तव्यों के निर्वहन में बाधा डालना) और 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा) के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी।

–आईएएनएस

एफजेड/एसकेपी