दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास का मामला सुलझा, दो आरोपी गिरफ्तार  

0
12

नई दिल्ली, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात हुई हत्या के प्रयास के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया। दयालपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के कब्जे से एक कट्टा और एक खोखा बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार, पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया था।

दरअसल, 10 अप्रैल की रात लगभग 10 बजे पुलि‍स को मुस्तफाबाद गली नंबर 15 में फायरिंग होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कॉलर अतीक अहमद ने पुलिस को बताया कि उसके 25 वर्षीय बेटे मेहराज को कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी है। घायल मेहराज को तत्काल जीटीबी अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भारतीय दंड संहिता की धारा 109(1)/3(5) बीएनएस तथा आर्म्स एक्ट की धारा 27/54/59 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच के दौरान इंस्पेक्टर परमवीर दहिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। इसमें एसआई महिपाल, एसआई जुगनू, एचसी संदीप, पुष्पेंद्र तथा कांस्टेबल गुलफाम और अमित शामिल थे। यह टीम गोकलपुरी एसीपी दीपक चंद्र के मार्गदर्शन में संदिग्धों की तलाश में जुटी रही।

लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने दो आरोपियों आकिब उर्फ अक्की (19) और शरीफ उर्फ शारिक (19) को गिरफ्तार किया। पूछताछ के क्रम में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि मेहराज के साथ उनका पुराना झगड़ा था। इसी रंजिश के चलते उन्होंने मेहराज पर जानलेवा हमला किया।

आरोपियों की निशानदेही पर अपराध में इस्तेमाल एक कट्टा और खोखा बरामद क‍िया गया। मामले में आगे की कार्यवाही जारी है।