भुवनेश्वर, 26 फरवरी (आईएएनएस)। ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले के ओस्तापुर इलाके में सोमवार तड़के एक एसयूवी के पेड़ से टकराने से तीन महिला कलाकारों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक व्यक्तियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
सदर पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक ने कहा, ”जात्रा मंडली सोमवार को एक एसयूवी में बस स्टैंड की ओर जा रही थी, तभी चालक ने वाहन से संतुलन खो दिया और गाड़ी ओस्तापुर के पास सड़क के किनारे एक पेड़ से जा टकराई। पीड़ित पास के नाराणपुर गांव में रिहर्सल खत्म करने के बाद घर लौट रहे थे। हादसे के पीछे की वजह का पता लगाने के लिए जांच जारी है।”
स्थानीय लोगों और अग्निशमन सेवा कर्मियों ने पीड़ितों को केंद्रपाड़ा जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीन महिला कलाकारों को ‘मृत’ घोषित कर दिया।
केंद्रपाड़ा डीएचएच के चिकित्सा अधिकारी ने कहा, “अस्पताल में तीन महिलाओं की मौत की सूचना मिली है, जबकि दो महिलाओं सहित तीन अन्य को सिर में गंभीर चोटें आईं, जिन्हें कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रेफर किया गया। चेहरे पर मामूली चोट वाले एक अन्य व्यक्ति का वर्तमान में इलाज चल रहा है।”
स्थानीय लोगों ने दावा किया कि पिछले कुछ महीनों के दौरान उस विशेष स्थान पर कई दुर्घटनाएं हुई हैं।