नई दिल्ली, 2 मार्च (आईएएनएस)। जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) परिसर में दो समूहों के बीच हुई झड़प में दो छात्रों सहित तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
घायलों की पहचान बाटला हाउस निवासी आदिल खान (24), छात्र जफर (25) और साकिब (19) के रूप में हुई है। घटना शुक्रवार शाम की है।
अधिकारियों के अनुसार, जामिया के कुछ मौजूदा और पूर्व छात्र क्षेत्रीय आधार पर जुड़े हुए हैं – जिसमें पूर्वांचल, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मेवात शामिल है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “कभी-कभी, ये समूह बेहद छोटे-छोटे मुद्दों पर एक-दूसरे से लड़ते हैं। इसमें पूर्व छात्रों की भागीदारी से ये और भी बदतर हो जाता है।”
पुलिस ने कहा कि शुक्रवार को रात करीब 8.25 बजे जामिया परिसर में झगड़े के बारे में एक कॉल मिली, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) राजेश देव ने कहा, “बाद में एम्स ट्रॉमा सेंटर और होली फैमिली अस्पताल से जानकारी मिली कि घटना में तीन लोग घायल हुए हैं।”
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि जिन तीनों को चोटें आई वो नबीद हसन, शारुख त्यागी, नोमल त्यागी, नोमल अली, अब्दुल हसन, जुबैर चौधरी और फरीद चौधरी से लड़ाई के दौरान आई।
डीसीपी ने कहा, “आईपीसी के तहत दंगा और धारा 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास) का केस दर्ज किया गया है।”
डीसीपी ने आगे कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि यह बाहर से लोग परिसर के अंदर प्रवेश न करें और माहौल खराब न करें।
डीसीपी ने कहा, “आरोपी व्यक्तियों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया गया है।”