कोलकाता से रांची आ रही बस में 20 लाख की डकैती

0
71

रांची, 16 जनवरी (आईएएनएस)। कोलकाता से रांची आ रही एक यात्री बस में मंगलवार तड़के भीषण डकैती हुई है। चार हथियारबंद अपराधियों ने बस पर सवार कई यात्रियों से लगभग 20 लाख रुपए की रकम लूट ली।

इस दौरान अपराधियों ने एक व्यक्ति को चाकू भी मार दिया, जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है।

वारदात रांची के दशम फॉल थाना क्षेत्र के नावाडीह के पास हुई है।

बताया गया कि अपराधियों ने हथियार के बल पर शिवम नामक यात्री से लूटपाट की। उन्होंने ड्राइवर पर बंदूक के बट से हमला किया और बस को रुकवाया।

बस पर सवार तीन सब्जी कारोबारी से पैसों से भरे बैग लूटे गए। लूटपाट के बाद अपराधी जंगल की तरफ भाग गए।

वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस इसकी जांच कर रही है।

–आईएएनएस

एसएनसी/एसकेपी