नई दिल्ली, 17 जून (आईएएनएस)। अमेरिका दौरे पर पहुंचे पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर को पाकिस्तानी नागरिकों के विरोध का सामना करना पड़ा है। प्रदर्शनकारियों ने आसिम मुनीर के खिलाफ नारेबाजी की और उन्हें ‘सामूहिक हत्यारा’ बताया।
पाकिस्तानी सेना प्रमुख के लिए शर्मिंदगी तब और बढ़ गई, जब प्रदर्शनकारियों द्वारा उन्हें नाम से पुकारने के वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित किए गए। कई वीडियो में दिखाया गया कि जब वे वाशिंगटन के एक होटल में पहुंचे, तो लोग उन्हें चिढ़ाते दिखे। कई लोग चिल्ला भी रहे थे।
आसिम मुनीर के वाशिंगटन में एक होटल पहुंचने पर लोगों ने पाकिस्तानियों के खिलाफ ‘शर्म करो’ और ‘इस्लामाबाद का कातिल’ जैसे नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने उन्हें ‘जनसंहारक’ बताने वाले बैनर लहराए और ‘आसिम मुनीर, तुम कायर हो’ जैसे नारे भी लगाए।
पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर के खिलाफ अमेरिका में भारी गुस्सा और विरोध देखने को मिला। यह विरोध तब हुआ, जब भारत की वैश्विक कूटनीतिक पहल के बीच पाकिस्तान अपने इस दौरे को चतुर रणनीति के रूप में पेश कर रहा था।
कई प्रदर्शनकारियों ने मुनीर को तानाशाह करार दिया और लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया। उन्हें यह कहते हुए सुना गया कि ‘जब तानाशाह सत्ता में आते हैं, लोकतंत्र मर जाता है।’
इमरान खान की पार्टी पीटीआई की अमेरिका इकाई ने भी विरोध प्रदर्शनों के वीडियो साझा किए, जिसमें प्रदर्शनकारी होटल के बाहर इकट्ठा होकर पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य कमांडर के खिलाफ नारे लगा रहे थे।
पीटीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “वाशिंगटन डीसी में पाकिस्तानी-अमेरिकी ‘द फोर सीजन्स’ होटल के बाहर विरोध कर रहे हैं, जनरल आसिम मुनीर को उनके पाकिस्तानी लोगों के खिलाफ किए गए अपराधों की याद दिला रहे हैं।”
इससे पहले, मुनीर का अमेरिका दौरा तब सुर्खियों में आया, जब खबरें थीं कि वे डोनाल्ड ट्रंप के साथ सैन्य परेड में शामिल होंगे। हालांकि, व्हाइट हाउस ने इन खबरों का खंडन किया और एक अधिकारी ने कहा, “यह गलत है। किसी भी विदेशी सैन्य नेता को आमंत्रित नहीं किया गया।”
पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर तब से विवादों में हैं, जब उन्होंने भारत और पाकिस्तान के दो-राष्ट्र सिद्धांत को बढ़ावा देने वाला भड़काऊ बयान दिया, जिसके बाद उनकी ऑनलाइन आलोचना और निंदा हुई।