मोबाइल टावर से महंगे उपकरण चुराने वाले गैंग के छह शातिर गिरफ्तार

0
58

नोएडा, 7 मार्च (आईएएनएस)। नोएडा पुलिस की सीआरटी टीम और सेक्टर-39 थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मोबाइल टावर से उपकरण चुराने वाले छह शातिरों को गिरफ्तार किया है। शातिर फॉर्च्यूनर और स्विफ्ट गाड़ी में सवार होकर चोरी को अंजाम देते थे।

इस गैंग में एक व्यक्ति मोबाइल टावर के टेक्नीशियन की नौकरी करता है। उसने सभी को अपने साथ मिलाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।

पुलिस ने आसिफ, अन्नान, आदिल, इरफान अलवी, कमल मौर्या और फरदीन को सेक्टर-105 के सर्विस रोड अंडरपास से गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से 8 रेडियो रिसीवर यूनिट समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं।

आरोपियों ने बताया कि उन लोगों ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली-एनसीआर में कई स्थानों पर मोबाइल टावरों से कीमती उपकरण चोरी किए हैं।

गिरोह के लोग फॉर्च्यूनर और स्विफ्ट गाड़ियों में बैठकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपियों का साथी सोनू उर्फ समीर चोरी के सामान को दिल्ली में बेच देता है। उसकी गिरफ्तारी के लिए कोशिशें की जा रही है।