रवि काना गैंग के एक और बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
30

ग्रेटर नोएडा, 16 मार्च (आईएएनएस)। गौतमबुद्ध नगर का कुख्यात स्क्रैप माफिया रवि काना अभी फरार है। दूसरी तरफ पुलिस और स्पेशल टीम उसके गैंग के लोगों की लगातार गिरफ्तारी कर रही है।

शुक्रवार को रवि काना गैंग के दो आरोपियों की गिरफ्तार हुई थी। इसके बाद शनिवार को भी एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बीटा-2 पुलिस और स्वाट टीम ने 25 हजार के इनामी बदमाश की गिरफ्तारी की है।

पुुलिस कमिश्नर गौतम बुद्धनगर के आदेश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत टीम ने 25 हजार के इनामी तरूण छोंकर को गिरफ्तार किया। तरुण शातिर किस्म का अपराधी और स्क्रैप माफिया रवि नागर उर्फ रविंद्र सिंह उर्फ रवि काना गैंग का सदस्य है।

गिरफ्तार आरोपी तरूण छोंकर लूटे और चोरी किए गए सरिया और स्क्रैप की सप्लाई का काम करता था। तरुण पर अलग-अलग थानों में नौ मामले दर्ज हैं।