लखनऊ में 14 वर्षीय छात्र की आत्महत्या मामले में झारखंड से साइबर क्रिमिनल गिरफ्तार

0
18

जमशेदपुर, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। ऑनलाइन गेमिंग में लगभग 14 लाख रुपये गंवाने के बाद लखनऊ में 14 वर्षीय छात्र के आत्महत्या कर लेने के मामले में पुलिस ने झारखंड के घाटशिला से एक साइबर क्रिमिनल सनत गोराई को गिरफ्तार किया है।

लखनऊ से जमशेदपुर आई उत्तर प्रदेश की पुलिस टीम ने उसे झारखंड पुलिस की मदद से घाटशिला मुस्लिम बस्ती में छापेमारी कर पकड़ा। उसके एक अन्य साथी को बिहार से गिरफ्तार किया गया है। लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके में कक्षा छह के छात्र यश यादव ने 15 सितंबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

पुलिस जांच में सामने आया कि यश पिछले दो महीने से आरोपी से संपर्क में था। ऑनलाइन गेम ‘फ्री फायर मैक्स’ खेलते समय दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई थी। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने गेमिंग आईडी बेचने के नाम पर यश से पैसे लिए, लेकिन आईडी नहीं दी। जब छात्र ने पैसे लौटाने की मांग की तो उसे धमकाया गया। इसी मानसिक दबाव के बीच उसने आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने आरोपियों से 4.71 लाख रुपये नकद, ठगी के पैसों से खरीदा गया एक एप्पल लैपटॉप, एसी और अन्य सामान बरामद किया है। साथ ही 1.5 लाख रुपये के लेन-देन को विभिन्न ई-वॉलेट में फ्रीज कराया गया है। जांच में यह भी पता चला कि यश 2018 से मोबाइल और ऑनलाइन गेम खेल रहा था और उसके स्मार्टफोन से सीधे पिता के बैंक खाते से लेन-देन हो रहा था।

पैतृक संपत्ति की बिक्री से प्राप्त रकम का बड़ा हिस्सा इस साइबर ठगी में चला गया। उत्तर प्रदेश पुलिस इस मामले के मुख्य आरोपी सनत गोराई को लखनऊ ले गई, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच जारी है और ऑनलाइन जुए व गेमिंग नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है।