मसूरी में बैंकों और स्कूल में भेजे गए धमकी भरे ईमेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष के नाम से बनाई गई फर्जी आईडी

0
6

मसूरी, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड के पर्यटन नगरी मसूरी में प्रतिष्ठित स्कूल को धर्म परिवर्तन और बंद करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। ये धमकी भरे ईमेल स्थानीय भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल के नाम पर फर्जी आईडी बनाकर विभिन्न बैंकों और मसूरी के एक प्रतिष्ठित स्कूल को भेजे गए। घटनाक्रम की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली मसूरी ने शिकायत दर्ज कर साइबर सेल को मामला भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार, रजत अग्रवाल के नाम से पूर्व में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की लगभग पांच शाखाओं और बैंक ऑफ बड़ौदा मसूरी शाखा को फर्जी और धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए थे। इन ईमेलों में बैंक से सभी ऋणधारकों के लोन माफ करने के लिए कहा गया था और ऋण माफ न होने पर बैंक को जलाने तथा कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी गई थी। साथ ही पांच करोड़ रुपए की रिश्वत का गंभीर आरोप भी लगाया गया।

इसके साथ ही सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मसूरी के प्रतिष्ठित सेंट जॉर्ज कॉलेज को भी ऐसे ही ईमेल भेजे गए हैं। इन मेल में न सिर्फ धमकी और गलत भाषा का इस्तेमाल किया गया है, बल्कि स्कूल पर धर्म परिवर्तन जैसे गंभीर आरोप भी लगाए गए।

मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह एक राजनैतिक षड्यंत्र हो सकता है। एक सप्ताह में दूसरा ईमेल उनकी फर्जी आईडी बनाकर मसूरी के बैंकों और स्कूलों में भेजा जा रहा है, जिससे वह परेशान हैं।

अग्रवाल ने मसूरी पुलिस और प्रशासन से पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द ठोस कार्रवाई कर दोषियों की पहचान करने और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।

कोतवाली मसूरी के कोतवाल देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए शिकायत दर्ज कर ली है और पूरे प्रकरण को तकनीकी जांच के लिए साइबर क्राइम सेल को भेजा गया है।

देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पहले भी इसी तरह के मामलों में जांच में पाया गया था कि ईमेल विदेश से भेजे जा रहे थे। जल्द से जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।