फ्लिपकार्ट के ट्रक से माल चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार

0
8

नोएडा, 12 नवंबर (आईएएनएस)। नोएडा के थाना फेस-1 की पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए फ्लिपकार्ट के ट्रक से माल चोरी करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 20 लाख रुपए मूल्य का चोरी का सामान और अवैध हथियार बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गैंग का सरगना संजय खान भी शामिल है, जो वर्ष 2010 से लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था।

थाना फेस-1 की पुलिस ने बुधवार को सेक्टर-14 स्थित नाले के पुल के पास से तीन आरोपी संजय खान, जितेंद्र सिंह और लोकेश को गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि इन लोगों ने 9 अक्टूबर को फ्लिपकार्ट के ट्रक से भारी मात्रा में सामान चोरी किया था। फिलहाल पुलिस ने चोरी किया गया यह माल बरामद कर लिया है।

पूछताछ में आरोपियों से पता चला है कि करीब एक माह पहले कालिंदी कुंज के पास खड़ी चिराग ट्रांसपोर्ट की गाड़ी से फ्लिपकार्ट का माल चोरी किया था। चोरी किए गए माल में जूते-चप्पल, शैंपू, परफ्यूम, रजाई, टूथपेस्ट, कपड़े, बैग, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, खिलौने, घड़ियां, और कई अन्य कीमती सामान शामिल हैं। यह गैंग चोरी का सामान अलग-अलग जगहों पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाता था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी साथ में अवैध चाकू रखते थे ताकि चोरी के दौरान पकड़े जाने पर लोगों को डराया जा सके। इस गैंग के अन्य तीन सदस्य अनूप, राहुल गुप्ता और यश गुप्ता को पुलिस पहले ही 2 नवंबर को गिरफ्तार कर चुकी है।

गैंग के सरगना संजय खान का लंबा आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ एटा जिले में चोरी, हत्या, एनडीपीएस एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह संगठित तरीके से काम करता था और चोरी का माल बेचने के लिए करीब एक दर्जन लोगों की टीम बनाई गई थी। नोएडा जोन की थाना फेस-1 पुलिस टीम ने इस पूरे गिरोह का भंडाफोड़ किया है।