अमृतसर: यूके स्मगलर से जुड़े 5 आरोपी गिरफ्तार, हथियार और जिंदा राउंड बरामद

0
5

अमृतसर, 16 नवंबर (आईएएनएस)। अमृतसर देहात पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए यूके आधारित स्मगलर से जुड़े पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जो पंजाब में सक्रिय संगठित अपराध और अंतरराष्ट्रीय स्मगलिंग नेटवर्क के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है। आरोपियों के कब्जे से हथियारों और जिंदा राउंड्स की भारी खेप भी बरामद की गई।

अमृतसर देहात एसपी (डिटेक्टिव) आदित्य वारियर ने बताया कि सभी आरोपी अपने विदेश-स्थित हैंडलर के इशारे पर काम कर रहे थे और प्रदेश में अवैध हथियारों की सप्लाई चेन को मजबूत करने में लगे थे। उन्होंने कहा कि इस नेटवर्क को तोड़ने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है और शुरुआती जांच बेहद महत्वपूर्ण सुराग दे रही है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बबलदीप सिंह उर्फ लव, गुरप्रीत सिंह, करणबीर सिंह उर्फ पिस्तौल, प्रिंस और रोहित के रुप में हुई। इनके पास से दो 9एमएम पिस्तौल, एक डबल बैरल 12-बोर राइफल, 12-बोर के 10 जिंदा राउंड और 9एमएम के 7 जिंदा राउंड बरामद किए गए।

डीएसपी (डिटेक्टिव) गुरिंदरपाल सिंह ने बताया कि आरोपियों के सहयोगियों की पहचान भी की जा चुकी है और उनकी धरपकड़ के लिए कई जगहों पर छापेमारी जारी है। पुलिस टीमों ने पूछताछ के आधार पर इस मॉड्यूल की सप्लाई चेन, फंडिंग के स्रोत और गैंग द्वारा उपयोग किए जा रहे संचार नेटवर्क के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई है।

पुलिस का कहना है कि यह पूरा गिरोह पंजाब में अवैध हथियारों की खेप पहुंचाने और आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में जुटा हुआ था। उनके विदेशी संपर्कों के जरिए हथियारों की सप्लाई और धन के लेन-देन से जुड़े कई अहम लिंक भी सामने आए हैं। इस मामले में थाना अजनाला में संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब नेटवर्क के फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक की जांच में जुटी है, ताकि इस पूरे गिरोह को पूरी तरह नेस्तनाबूद किया जा सके।