जम्मू-कश्मीर: मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी के अपहरण मामले में संदिग्ध श्रीनगर में गिरफ्तार

0
6

श्रीनगर, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। 8 दिसंबर 1989 को श्रीनगर शहर में तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रुबैया सईद के अपहरण मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। रुबैया सईद अपहरण केस केंद्रीय जांच एजेंसी को सौंपे जाने के बाद सीबीआई ने यह पहली गिरफ्तारी की है।

एजेंसी के एक बयान के अनुसार सीबीआई ने रुबैया सईद अपहरण मामले में हवाल क्षेत्र निवासी और वर्तमान में श्रीनगर के इशबर निशार में रह रहे शफात अहमद शांगलू को गिरफ्तार किया है। आरोपी को इस मामले में भगोड़ा घोषित किया गया था।

आरोप है शांगलू ने वर्ष 1989 के दौरान यासीन मलिक और अन्य के साथ मिलकर वारदात की साजिश रची थी। फरार आरोपी पर 10 लाख रुपये का इनाम रखा गया था। आरोपी को जम्मू की टाडा अदालत में पेश किया जाएगा।

रुबैया सईद अपहरण मामला जम्मू-कश्मीर के सबसे चर्चित आपराधिक मामलों में से एक है। जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट ने रुबैया सईद का अपहरण किया था।

रुबैया ने यासीन मलिक को अपने प्रमुख अपहरणकर्ताओं में से एक के रूप में पहचान लिया था। उस समय जेकेएलएफ ने अपने पांच गिरफ्तार आतंकवादियों की रिहाई की मांग की थी, और तत्कालीन वीपी सिंह सरकार ने रुबैया सईद को अपहरणकर्ताओं से मुक्त कराने की मांग मान ली थी।