झारखंड: गुमला में शख्स ने मामूली विवाद में पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला

0
8

गुमला, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। झारखंड के गुमला जिला अंतर्गत टोटो थाना क्षेत्र के टोटो नवाटोली गांव में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक व्यक्ति ने मामूली विवाद में पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी संदीप उरांव को मौके से हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है।

आरोपी की बहन सुशीला उरांव ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। उन्होंने पुलिस को बताया कि संदीप मानसिक रूप से अस्वस्थ है। मंगलवार को उसकी पत्नी सरोज उरांव (39 वर्ष) उसका इलाज कराने के लिए एक वैद्य के पास गई थी। वहां से दोनों जब घर लौटे तो सरोज खाना परोस रही थीं। इसी दौरान संदीप अचानक घर से बाहर भागने लगा। सरोज ने उसे रोकने की कोशिश की तो दोनों के बीच विवाद बढ़ गया।

इसी दौरान संदीप उरांव ने घर में रखी कुल्हाड़ी उठाई और सरोज के सिर पर वार कर दिया। गंभीर चोट लगने के कारण सरोज की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर घर में ही बंद कर दिया और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही एसडीपीओ, गुमला थानेदार सुरेंद्र करमाली, और टोटो थाना प्रभारी उदेश्वर उरांव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल, गुमला भेज दिया। घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी जब्त कर ली गई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतका सरोज उरांव की संदीप उरांव से यह दूसरी शादी थी। पहले पति के निधन के बाद सरोज ने करीब चार वर्ष पूर्व संदीप उरांव से विवाह किया था। दंपती का ढाई वर्ष का एक बेटा भी है।

पुलिस का कहना है कि संदीप उरांव की मानसिक स्थिति और घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।