ग्रेटर नोएडा, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में बाइक हटाने को लेकर शुरू हुआ मामूली सा विवाद गंभीर मारपीट में बदल गया। घटना में आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने एक युवक को सड़क पर गिरा-गिराकर बेरहमी से पीटा। पीड़ित युवक की पहचान एक ऑनलाइन ग्रोसरी स्टोर के डिलीवरी बॉय के रूप में हुई है, जो उस समय अपना ऑर्डर डिलीवर करने जा रहा था।
मारपीट की पूरी घटना पास खड़े कुछ लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कई युवक मिलकर डिलीवरी बॉय पर हमला कर रहे हैं। वीडियो में आरोपियों को पीड़ित को सड़क पर पटक-पटक कर मारते, लात-घूसे बरसाते देखा जा सकता है। पीड़ित खुद को बचाने की कोशिश करता दिखा, लेकिन हमलावर लगातार उस पर हमला करते रहे।
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक भी राइडर का काम करते हैं, और बाइक साइड करने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी, जो कुछ ही पलों में हाथापाई और फिर हिंसक मारपीट में बदल गई। वीडियो सामने आने के बाद सूरजपुर थाना पुलिस ने तुरंत मामले का संज्ञान लिया। पुलिस ने घटनास्थल और वीडियो की जांच शुरू की तथा आरोपियों की पहचान में जुट गई।
कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार आरोपी नसीम, साकिब, शोएब और आलीशान सैफी को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस की टीमें लगातार काम कर रही हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियो और अन्य साक्ष्यों के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

