जमशेदपुर, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ स्थित एक यूनिवर्सिटी में बी-टेक की पढ़ाई कर रही झारखंड की जमशेदपुर निवासी छात्रा प्रिंसी कुमारी (20) ने हॉस्टल के अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार, शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे प्रिंसी के परिजनों ने उससे फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कॉल रिसीव नहीं होने पर वे चिंतित हो गए।
परिजनों द्वारा बार-बार कॉल किए जाने के बावजूद जब प्रिंसी ने फोन नहीं उठाया, तो उन्होंने हॉस्टल वार्डन को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर वार्डन छात्रा के कमरे पर पहुंची, जहां दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
इसके बाद वार्डन ने खिड़की से झांककर देखा, तो कमरे के अंदर प्रिंसी को फंदे से लटका पाया। इसकी जानकारी तत्काल हॉस्टल में मौजूद अन्य छात्राओं को दी गई और फिर रायगढ़ के पूंजीपथरा थाने की पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर शव को उतारा।
पुलिस ने घटना की जानकारी छात्रा के परिजनों को दी और शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा।
घटना की सूचना मिलने के बाद प्रिंसी के परिजन रायगढ़ पहुंचे। पुलिस को छात्रा के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। इसमें प्रिंसी ने अपने माता-पिता से माफी मांगते हुए लिखा है कि वह उनकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। उसने यह भी लिखा कि पढ़ाई पर काफी पैसे खर्च हो चुके हैं, जिससे परिवार का सेविंग अकाउंट खाली हो रहा है और वह पढ़ाई में भी अच्छी नहीं है।
सुसाइड नोट में उसने माता-पिता से बार-बार सॉरी कहा है। प्रिंसी बी-टेक सेकेंड ईयर की छात्रा थी। पोस्टमॉर्टम के बाद छात्रा का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

