हैदराबाद, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। तेलंगाना के मंचेरियल जिले में सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में तीन महिला कृषि श्रमिकों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए।
यह दुर्घटना तब हुई जब एक ट्रक ने महाराष्ट्र से आ रही कृषि श्रमिकों को ले आ रही बोलेरो को ट्रक ने टक्कर मार दी। जयपुर मंडल के इंदाराम एक्स रोड के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक ने पीछे से बोलेरो को टक्कर मारी, जिसके बाद बोलेरो एक पेड़ से जा टकराई।
पुलिस के अनुसार पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के चंद्रपुर से 23 कृषि श्रमिक धान की बुवाई के लिए करीमनगर आ रहे थे।
हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायलों को मंचेरियल के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि बोलेरो पिक-अप वैन के ड्राइवर ने वाहन रोक दिया था, लेकिन ट्रक चालक समय पर ब्रेक नहीं लगा पाया, जिसके कारण टक्कर हो गई।
यह दुर्घटना सोमवार तड़के हुई। पुलिस ने इलाके में घने कोहरे के कारण यह हादसा होने की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महाराष्ट्र के कृषि श्रमिक तेलंगाना के करीमनगर, निजामाबाद और अन्य जिलों के खेतों में काम कर रहे हैं।
इस समय करीमनगर जिले में धान की बुवाई का काम चल रहा है, जिसके चलते पड़ोसी राज्यों से भी कई श्रमिक खेतों में काम करने आ रहे हैं। तेलंगाना में धान के बढ़ते उत्पादन को देखते हुए पड़ोसी राज्यों से कृषि श्रमिकों की भारी मांग है।

